Murder Over Love Affair : दोस्तों के साथ चाय पीने गए नाबालिग की थाने के पास हत्या, चाकू से गोदकर किए 10 से ज्यादा वार!
Ratlam : शहर के दो बत्ती, फ्री गंज चौराहे पर गुरुवार की रात
एक दोस्त के साथ स्टेशन रोड़ क्षेत्र में चाय पीकर वापस लौट रहें 1 नाबालिग की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 17 वर्षीय विशाल पिता दिनेश ररोतिया को चाकू से गोदकर 10 से अधिक वार किए। इसमें सबसे बड़ी बात यह हैं कि जिस जगह पर नाबालिग को गोदा वहां से स्टेशन रोड़ थाना महज 500 मीटर दूर हैं। पुलिस को मृतक के शरीर पर 10 से ज्यादा घाव मिले हैं।
पुलिस के अनुसार विशाल ई-रिक्शा चालक था। गुरुवार की रात में वह अपने 1 दोस्त के साथ स्टेशन रोड क्षेत्र में चाय पीने गया था। वापसी के दौरान दो बत्ती, फ्रीगंज चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर देवेंद्र उर्फ कालू मालवीय एवं अभय राजपुरोहित ने उन दोनों को रोका और अभय राजपुरोहित ने विशाल ररोतिया से किसी लड़की से बात करने को लेकर विवाद किया और देवेन्द्र उर्फ कालू मालवीय ने चाकू से वारकर विशाल ररोतिया की हत्या कर डाली। रिपोर्ट पर थाना स्टेशन रोड़ पर अपराध क्रमांक 492/25 धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में लव ट्रायंगल में हत्या की बात सामने आई है। घटना की सूचना पर मौके पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, एसआई हीरालाल चंदन सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल विशाल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया हैं। सूत्रों के अनुसार रात करीब 11:30 बजे विशाल घर पर था उसी दौरान एक दोस्त घर आया और उसे चाय पीने के लिए अपने साथ ले गया। रात को एक ऑटो वाले ने हमले की खबर दी। उसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे।
बता दें कि विशाल ने आठवीं तक पढ़ाई की थी वह ई-रिक्शा चलाता था। घर में विशाल के पिता दिनेश ररोतिया, मां ममता और बड़ा भाई खुशाल (21) है। माता-पिता रतलाम मेडिकल कॉलेज में गार्ड की नौकरी करते हैं। पुलिस टीम ने तत्परता पूर्वक कार्यवाहीं करते हुए घटना की रात को ही आरोपियों के घरों की घेराबंदी की जहां से आरोपी छत से कुदकर भागे। पुलिस द्वारा मोहल्ले की चारों तरफ से घेराबंदी की और घरों की छतों और गलियों में और घरों के पीछे बैकलाईन में सघनता से तलाशी ली गई और घटना के 3 घण्टे के भीतर ही नयागांव स्थित गौड़ धर्मशाला के पास छिपे आरोपीगण देवेन्द्र उर्फ कालू मालवीय व अभय राजपुरोहित को गिरफ्तार किया।
आरोपियों को पकड़ने में सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी स्वराज डाबी, रात्री गश्त चैकिंग अधिकारी निरीक्षक गायत्री सोनी, थाना प्रभारी माणक चौक अनुराग यादव, उपनिरीक्षक हीरालाल परमार, सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल चंदन, शिवनाथ सिंह राठौर, मनीष यादव, मुकेश चौहान, नरेन्द्र चावड़ा, राकेश निनामा, स्नेहपाल, मोहन चौहान, ईमरान, नरेन्द्र एवं सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, मयंक व्यास, विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रहीं!