पिपलिया मंडी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की खबर है।

The Content
0

पिपलिया मंडी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की खबर है। पुलिस ने दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के कब्जे से 29 किलो डोडाचूरा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए बताई जा रही है।

उपनिरीक्षक नितिन कुमावत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के पास अवैध डोडाचूरा है और वह थडोद फंटे से गुजरने वाले हैं।

मुखबिर की निशानदेही पर कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 14 जेड बी 6920 को रोका तो 2 कट्टो में भरा 29 किलो 380 ग्राम डोडाचूरा बरामद हुआ। वहीं मौके से 2 व्यक्ति गोवर्धन पिता जवाहरलाल प्रजापत और इरफान पिता जाकिर शाह को हिरासत में लिया है, जो मन्दसौर जिले के दाऊदखेड़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

सब इंस्पेक्टर नितिन कुमावत ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, फ़िलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह यह डोडाचूरा कहां से लाए थे और किसे देने जा रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*