शिवना नदी से 45 दिन में 413 ट्रॉली कचरा निकाला:जलकुंभी हटाने आगे आ रहे लोग; छोटी पुलिया के पास पूरी हुई सफाई

The Content
0

मंदसौर में शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान लगातार जारी है। विधायक विपिन जैन के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के 45वें दिन शनिवार को श्रमदानियों ने 7 ट्राली जलकुंभी और गाद को नदी से बाहर निकाला।

विधायक विपिन जैन ने दैनिक भास्कर से कहा कि श्रमदानियों के प्रयास से शिवना का पानी अब साफ और स्वच्छ दिखने लगा है। छोटी पुलिया के पास से जलकुंभी पूरी तरह हटा दी गई है। अब मुक्तिधाम की तरफ जलकुंभी हटाने का काम चल रहा है। अभियान के तहत शिवना किनारे गड्ढे खोदकर पौधे भी लगाए गए हैं।

413 ट्रॉली कचरा नदी से निकाला

शनिवार को श्रमदान में विधायक विपिन जैन के साथ समाजसेवी, महिला नेत्री और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिले के रलायता गांव और अमलावद गांव के लोग भी इस अभियान में शामिल हुए। अब तक इस अभियान में कुल 413 ट्रॉली कचरा नदी से निकाला जा चुका है।

देखिए तस्वीरें...

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*