मंदसौर जिले में आबकारी विभाग ने सीतामऊ-सुवासरा रोड पर काचरा फंटा टोल टैक्स के पास से एक शराब तस्कर को पकड़ा है। आरोपी अल्टो कार (RJ-35/GA-2332) में 10 पेटी अवैध शराब ले जा रहा था।
जिला आबकारी अधिकारी बी. एल. दांगी ने बताया कि कार की तलाशी में अवैध शराब मिली। ग्राम महुआ निवासी कार चालक राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अल्टो कार (R)-35/GA-2332) में 10 पेटी अवैध शराब ले जा रहा था।
जब्त की गई शराब और वाहन की कीमत लगभग 2.41 लाख रुपए है। आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री, परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी।